जैन आचार्य श्री 108 ज्ञानसागर महाराज का देवलोक गमन ,कठूमर सहित संपूर्ण जैन समाज में शोक की लहर
कठूमर/अलवर/जीतेंद्र जैन
कठूमर व खेरली में अहिंसा सर्किल के प्रणेता जैन आचार्य श्री 108 ज्ञान सागर महाराज का देवलोक गमन यूँ इस जहां से चले जाना सम्पूर्ण भारतवर्ष के जैन ही नही जैनेत्तर समाज के लिए भी अपूरणीय क्षति हैं। आचार्य श्री महान चिंतन शील,विराट व्यक्तित्व,अद्धभुत मननशील व्यक्तित्व के धनी थे।
कठूमर समाज के अध्यक्ष मुकेश जैन,अशाेक जैन पत्रकार ने बताया की जैन संस्कृति के उत्थान में अमूल्य एव उत्कृष्ट योगदान प्रदान करने वाले,अहिंसा एवं शाकाहार के प्रवर्तक,सराक क्षेत्र को जैन धारा से पुनः जोड़ने वाले,अनेकों विद्वानों अधिकारियों, डॉक्टरों सीए,बैंकर्स,शिक्षकों,वकीलों, वैज्ञानिकों,पत्रकारों एवं गौ रक्षा के सम्मेलनों के लिए पहचाने जाने वाले,महान चिंतन शील,विराट व्यक्तित्व,अद्धभुत मननशील, सन्त पूज्य आचार्य श्री ज्ञान सागर महाराज का यूँ इस जहां से चले जाना सम्पूर्ण भारतवर्ष के जैन ही नही जैनेत्तर समाज के लिए भी अपूरणीय क्षति हैं। आचार्य श्री ज्ञानसागर महाराज केवल जैन समाज के ही नही अपितु जन जन के सन्त थे। हमेशा उनके विचार जैन धर्म के उत्थान के रहते तो थे ही साथ ही वर्तमान युवा पीढ़ी के लिए आप सदैव चिंता व्यक्त करते रहते थे । हमेशा वे युवा पीढ़ी विशेष कर किशोर बालक बालिकाओं में जैन धर्म का बीजारोपण करने का कार्य करते रहते थे। अभिभावकों से कहते थे कि युवाओं को साथ लेकर आओ जिससे वो जैन संस्कृति व जैन श्रमण से भली भांति परिचित हो सके क्योकि ये युवा ही भविष्य हैं जिनके कंधों पर जैनत्व का भार टिका है। छात्र छात्राओं से चर्चा कर जिन्हें आत्मीयता प्राप्त होती थी, वास्तविक रूप से आप सच्चे पथ प्रदर्शक,निर्देशक एव नीति निर्धारक थे। जैन समाज आचार्य श्री जैसे महान व्यक्तित्व को जैन समाज हमेशा याद रखेगा और आपके द्वारा प्रदत्त सूत्रों का पालन करता रहेगा । आज इस पवित्र निर्वाण दिवस पर आपने निर्वाण को प्राप्त किया है, धन्य है पुण्यात्मा । सम्पूर्ण देश के हर वर्ग के चैहते थे आचार्यश्री
जीतेंद्र जैन पत्रकार कठूमर की रिपाेर्ट