कठूमर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 55 लीटर अवैध हथकढ़ शराब जप्त कर 2 भट्टियां व 200 लीटर वाँश नष्ट
कठूमर (अलवर,राजस्थान/ दिनेश लिखी) कठूमर पुलिस थानाधिकारी थाना कठूमर कमल सिंह पुलिस निरीक्षक मय टीम के ग्राम तसई के जंगल में जाकर मौके से 55 लीटर हथकढ़ शराब,एक ढकेची व एक भगोना को जप्त किया तथा मौके पर अवैध हथकढ़ शराब बनाने की 2 भट्टियां एवं 200 लीटर वाँश को नष्ट किया गया अवैध शराब बनाने वाले आरोपी पप्पू पुत्र हरपाल राजपूत निवासी तसई थाना कठूमर अलवर, दूसरा महेंद्र पुत्र नवाब सिंह राजपूत निवासी तहसील थाना कठूमर अलवर पुलिस पार्टी को देख कर मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश व गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं मुखबिर की सूचना पर आबकारी टीम लक्ष्मणगढ़ ग्राम रानोता के जंगल में पहुंची जहां एक खेत में वृहद स्तर पर अवैध शराब व वाँश मौके पर मिली
जिस मुताबिक सूचना के मुताबिक थाना अधिकारी कठूमर मय टीम व वृताधिकारी लक्ष्मणगढ़ अशोक चौहान आरपीएस व अनिल सिंघल एसडीएम कठूमर भी मौके पर पहुंचे तथा मौके पर मिली करीब 2300 लीटर वॉश को नष्ट कराया गया तथा अवैध शराब बनाने की दो भट्टियों व अन्य उपकरणों को नष्ट कराया आबकारी टीम लक्ष्मणगढ़ के प्रभारी नारायण सिंह तोमर द्वारा मौके पर मिली करीब 60 लीटर अवैध हथकढ़ शराब को जप्त कर कार्यवाही की गई फरार आरोपी महेंद्र पुत्र नवाब सिंह राजपूत निवासी तहसील थाना कठूमर जिला अलवर , दूसरा पप्पू पुत्र हरपाल राजपूत निवासी थाई थाना कठूमर जिला अलवर जिसके खेत में शराब बनाने की भर्तियां और अवैध शराब मिली कठूमर थाना की टीम सदस्य कमल सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना कठूमर ,रामवीर सिंह सहायक उपनिरीक्षक थाना कठूमर ,चंदराम कांस्टेबल 675 थाना कठूमर, रामनिवास कांस्टेबल 1214 थाना कठूमर रहे