मोदी सरकार का बड़ा फैसला: ओबीसी को मेडिकल कोर्सेज में 27 परसेंट आरक्षण देने पर भाजपा ओबीसी मोर्चा ने जताया आभार
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भाजपा ओबीसी मोर्चा भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष राजेश सेन ने मोदी सरकार के द्वारा मेडिकल कोर्सेज में ओबीसी को 27 परसेंट व ईडब्ल्यूएस को 10 परसेंट आरक्षण देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार जता धन्यवाद ज्ञापित किया यह आरक्षण केंद्रीय शैक्षणिक संस्थान में पहले से लागू था इसे स्टेट मेडिकल और डेंटल कॉलेज में लागू कर ओबीसी छात्रों को लाभ दिया गया
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास को लेकर आज बड़ा फैसला किया है जिसमें मेडिकल की पढ़ाई के इच्छुक छात्रों के लिए अहम आदेश जारी किया गया इसमें अन्य पिछड़ी जातियों ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षण लागू करने का ऐलान हुआ है इसमें विभिन्न मेडिकल कोर्सेज में ओबीसी को 27 व ईडब्ल्यूएस कोटे वाले को 10 फ़ीसदी का रिजर्वेशन मिलेगा इसका फायदा ऑल इंडिया कोटा स्कीम ए आई क्यू के तहत किसी भी राज्य सरकार द्वारा संचालित संस्था से लिया जा सकेगा केंद्र के संस्थानों में यह पहले से लागू है यह स्कीम 2021 -22 के सत्र से शुरू होगा
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने 26 जुलाई को रिव्यू मीटिंग में इसका जल्द समाधान निकालने की बात कही थी एनडीए के अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी जिसमें अखिल भारतीय चिकित्सा शिक्षा कोटे में ओबीसी व आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षण लागू करने की मांग की थी भाजपा ओबीसी मोर्चा भीलवाड़ा पदाधिकारियों में इसे इसी वर्ष से प्रभावी लागू करने में खुशी जाहिर करते हुए मोदी सरकार को आभार जताया है आभार जताने में ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश सेन कैलाश सूवालका, राजेंद्र छिपा, मोहन दिया ,रवि पुरी, तारा चंद सेन, जयदीप सिंह ,राव बादल सिंह, अजीत सिंह केसावट ने मोदी सरकार के इस बड़े फैसले का स्वागत किया है