जिले भर में भाजपा ने सेवा से ओतप्रोत के विभिन्न किए कार्यक्रम
सम्पूर्ण जिले में सेवा के प्रतिरूप के तहत मास्क, सैनिटाइजर, गायों को चारा, परिंडे ,भोजन किट, फल वितरण किए गए
भीलवाड़ा (राजस्थान) भाजपा जिला संगठन के तत्वाधान सभी मंडल स्तरों पर केंद्र सरकार के 30 मई को 7 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर जिले भर में विभिन्न 1100 से ज्यादा स्थानों पर सेवा सप्ताह के अंतिम दिन सेवा के प्रतिरूप के तहत मास्क, सैनिटाइजर गायों को चारा , पक्षियों को दाना ,परिंडे बांधना, मछलियों को दाना,भोजन किट, फल वितरण मेडिकल उपकरण ,राशन सामग्री आदि वितरित की गई
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि भाजपा की योजना अनुसार एक कार्यकर्ता एक कार्यक्रम के तहत विविध आयोजन हुए
कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली व शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी द्वारा दिए 5000 मास्क को जिले भर में आम जनता को वितरित कर किया इस अवसर पर नगर परिषद सभापति राकेश पाठक जिला महामंत्री मुरलीधर जोशी उपस्थित थे भाजपा सह प्रवक्ता अरुण जैन ने भी विभिन्न क्षेत्रों में जाकर 7 हजार मास्क वितरित किए जिले भर में 120 स्थानों पर कबूतरों को दाना डाला गया ,525 पक्षियों के परिंडे बांधे गए ,जिले के 28 विभिन्न चिकित्सालयों में रोगियों को फल वितरण किया गया शहर में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा जिला संयोजक मंजू पालीवाल के नेतृत्व में आज केशव हॉस्टल में व कच्ची बस्ती में फल वितरित किए गए ओबीसी मोर्चा एवं अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा सात विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न आयोजन किए इसमें ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश सेन के नेतृत्व में चिकित्सा कर्मियों एवं सुरक्षा कर्मियों को सम्मानित किया गया भाजपा कार्यकर्ता गौशाला जाकर एवं विभिन्न चौराहे पर 125 स्थानों पर गायों को चारा डाला गया विभिन्न सेवा कार्यों में सभी मंडल स्तर जनप्रतिनिधियों सांसद , जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख ,प्रधान ,उप प्रधान चेयरमैन, उप चेयरमैन जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य सरपंच ,उपसरपंच जिला पदाधिकारी विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष शक्ति केंद्र संयोजक, तथा सभी पूर्व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए हैं एक कार्यकर्ता एक कार्यक्रम के तहत सेवा सप्ताह के विविध कार्यक्रम संपन्न हुए
- रिपोर्ट:- बृजेश शर्मा