भाजपा अमीर को और अमीर बना रही, किसान आन्दोलन मे जरूत पडी तो दिल्ली कूच करेगें - जाहिदा खान
घाटमीका में आयोजित हुआ किसान संवाद कार्यक्रम
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान / भगवानदास) पहाड़ी। दिल्ली में किसान आन्दोलन में बूज मेवात का किसान कूच करेगा।यह बात कामां विधायक जाहिदा खान शुक्रवार को पहाड़ी के घाटमीका मे किसान सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कही है उन्होने भाजपा की केन्द्र सरकार को आडो हाथो लेते हुए कहॉ की केन्द्र सरकार ने किसान विरोधी बिल आनन फानन मे पास कर दिया।जिसको वापस कराने के लिए देश मालिक कडाके की ठण्ड में दिल्ली धरने पर बेठा हुआ है। जिनकी भाजपा सरकार कोई सुनवाई नही कर रही है। काग्रेस सरकार ने संशोधित बिल राज्यपाल के पास भेजा । जिससे मंजूरी नही दी गई है।
किसान आन्दोलन मे आवश्यकता पडने पर किसानो से हाथ उठाकर दिल्ली कूच का आश्वासन मांगा गया। सभी ने हाथ उठाकर आश्वासन दिया है।क्षेत्र के किसान को नहर की पानी आवश्यकता पडने पर शीघ्र दिलाने का आश्वासन दिया है। बिजली, रास्तो की समस्याओ को निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया। झूठे मुकदमो से बचने एंव मिलकर क्षेत्र के विकास की बात कही है।सम्मेलन में अन्य वक्ताओ ने अपने विचार रखे है।सम्मेलन को देखने के लिए बच्चे बूढे भी पहुचे। इस मोैके राममोहन खण्डेलवा, रामअवतार, बाजखॉ एंव पुलिस के सीओ प्रदीप कुमार यादव मय जाप्ते मोजूद रहे है।
विधायक बोली- मिडिया से रूबरू होते विधायक जाहिदा खान कहॉ की सीएमसहाव की गाइड लाइन के अनुसार किसान कार्यक्रम में चोैराहो को चुना गया है। शनिवार को अगल कार्यक्रम जुरेहरा मेंं होगा।एक कार्यक्रम पहाडी व कामा ब्लाक मे रखा जावेगा।