भाजपा ने राज्य सरकार के विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/महावीर सैन) भारतीय जनता पार्टी के राजगढ़ ब्लाक के तीनों मंडलों की ओर से जनता का विश्वास खो चुकी राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों और कृत्यों, महिला अत्याचार, कर्जमाफी, बिजली बिलों में बढ़ोतरी, अवैध वीसीआर, बेरोजगारी, झूठी बजट घोषणाओं सहित अन्य मुद्दों को लेकर राजगढ़ ब्लाक के तीनों मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं ने कस्बे के गणेश पोल से सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष संजय नरूका के नेतृत्व में रैली निकाली। रैली कस्बे के मुख्य मार्ग चोपड बाजार, सराय मोहल्ला से होती हुई उपखंड कार्यालय पहुंची। जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के सामने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान कार्यकर्ता अपने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। उपखंड कार्यालय पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने छह सूत्री मांगों को लेकर तहसीलदार बाबूलाल मीणा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व गणेश पोल पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर प्रमोद विजय, जितेंद्र राठौड़, पूर्व प्रत्यासी समर्थलाल मीणा, पालिकाध्यक्ष सतीश दुहारिया, राजगढ़ मंडल अध्यक्ष राहुल दीक्षित, महामन्त्री अजय यादव, युवा मोर्चा महामन्त्री महावीर सैन, प्रीति विजय, राजेश्वरी मिश्रा, एडवोकेट जितेंद्र सैनी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।