केंद्र सरकार के सफलतापूर्वक 7 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा ने किया जिले भर के स्वास्थ्य कर्मियों का जोरदार सम्मान
भीलवाड़ा (राजस्थान) केंद्र सरकार के सफलतापूर्वक 7 वर्ष पूर्ण होने पर जिले भर में भाजपा जिला संगठन एवं मोर्चा द्वारा सेवा के प्रतिरूप के रूप में स्वास्थ्य कर्मियों का जिलेभर में जोरदार सम्मान किया गया
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ,संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के निर्देशानुसार भाजपा जिला प्रभारी दिनेश भट्ट के मार्गदर्शन में जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के सानिध्य एवं भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेडिया ,जिला प्रमुख बरजी बाई भील के विशेष आतिथ्य में जिले के महात्मा गांधी चिकित्सालय जाकर कोविड-19 की पालना करते हुए वृहद स्तर पर सेवा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न सेवा कार्य के तहत एवं भाजपा द्वारा जिले भर के पीएचसी व सीएचसी में कार्यरत कोरोना फाइटर्स चिकित्सक, नर्सिगकर्मियों एवं कंपाउंडर का माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया गया एवं श्रीफल भेंट कर उन्हें बधाई दी गई
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष तेली ने कहा कि संक्रमण काल एवं भयानक महामारी से निपटने के लिए ये मसीहा बनकर आए है हमारा भी दायित्व बनता है कि उन्हें संबल प्रदान किया जाए इसी क्रम में भाजपा द्वारा इन कोरोना फाइटर्स का सम्मान रखा गया है
भाजपा जिला मंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक मुरलीधर जोशी ने बताया कि पीएमओ डॉ अरुण गोड व उप नियंत्रक देवकिशन सोरगरा सहित कई चिकित्सकों का ताली बजाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार सम्मान किया इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश सेन, महिला मोर्चा संयोजक मंजू पालीवाल, प्रवक्ता कैलाश सोनी ,एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कैलाश पटेल ,पार्षद कुलदीप आदि उपस्थित थे
जिले भर के सभी चिकित्सालय में चिकित्सकों व नर्सिंग कर्मियों का भाजपा महिला मोर्चा, ओबीसी मोर्चा तथा एसटी मोर्चा द्वारा मंडल स्तर पर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, नगर परिषद चेयरमैन राकेश पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल सहित सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्मान किया जाएगा l
अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा कोरोना योद्धा जिले के समस्त थानों के पुलिसकर्मियों का सम्मान एवं पौधारोपण 29 मई को आयोजित करेंगे साथ ही 29 मई को साय 4:00 बजे निजी चिकित्सालय के डॉक्टरों,कर्मचारियों नर्सिंगकर्मियों का सम्मान किया जाएगाl
भाजपा युवा मोर्चा, महिला मोर्चा ओबीसी मोर्चा अल्पसंख्यक मोर्चा ,एसटी मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में 30 मई रविवार को कार्यकर्ताओं द्वारा महात्मा गांधी चिकित्सालय में रक्तदान कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे किया जाएगा रक्तदान शिविर में सभी मंडल स्तर जनप्रतिनिधियों सांसद महोदय ,जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख ,विधायक महोदय, प्रधान ,उपप्रधान चेयरमैन, उप चेयरमैन जिला परिषद सदस्य पंचायत समिति, सदस्य सरपंच उपसरपंच जिला पदाधिकारी मोर्चा पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष शक्ति केंद्र संयोजक तथा पूर्व सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सेवा के प्रतिरूप सेवा सप्ताह के तहत गायों को चारा, मछलियों को दाना पक्षियों के लिए दाना पानी परिंडे बांधना, मेडिकल उपकरण, मास्क सैनिटाइजर ,भोजन पैकेट राशन सामग्री ,कोरोना योद्धाओं का अभिनंदन करते हुए सभी कार्यक्रमों आयोजित किए जाएंगे
- रिपोर्ट- बृजेश शर्मा