कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर भाजपा ने कसी कमर- यादव
नीमराणा (अलवर, राजस्थान/ धर्मेंद्र चरखिया) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा प्रारंभ किए गए मेरा बूथ करोना मुक्त अभियान के तहत प्रदेश के निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन भाजपा जिला कार्यालय पर किया गया! इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए जिलाध्यक्ष बलवान सिंह यादव ने कहां कार्यकर्ताओं की इस अभियान में सक्रिय भागीदारी ही समाज को कोरोना से बचाएगी ! साथ ही लॉकडाउन अवधि के दौरान कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए सेवा कार्य भारतीय जनता पार्टी के संस्कार का परिणाम है! इस अभियान के जिला स्तरीय चिकित्सक डॉ राजशेखर यादव ने कोरोना के लक्षण बचाव उपचार विषय पर विस्तृत जानकारी दी ! जिला महामंत्री उमेद सिंह भाया ने कहा कि भारत की परंपरागत जीवन शैली एवं नियमित योग प्राणायाम से हम कोरोना का हरा सकेंगे ! कार्यक्रम के जिला संयोजक कर्मपाल सिंह चौहान ने बताया इस अभियान के अगले चरण में मंडल एवं ग्राम पंचायत स्तर तक अनुभवी एवं सेवाभावी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति करते हुए उनके प्रशिक्षण किए जाएंगे! इस अभियान की महिला कार्यकर्ता कंचन तिवारी ने कहा कि हर स्तर पर महिला चेतना के लिए एक सक्रिय महिला कार्यकर्ता की नियुक्ति की जाएगी! कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन वंदे मातरम के साथ में हुआ ! एवं कार्यक्रम में राजस्थान के पूर्व राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन में अग्रणी रहे कल्याण सिंह जी को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई ! कार्यशाला का संचालन एवं कार्यशाला की प्रस्तावना जिला संयोजक पंडित वीरू भारद्वाज ने किया ! कार्यशाला में 22 मंडलों के 38 स्वास्थ्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।इस अवसर पर राजेश यादव ,आवाज शर्मा, सादविलास, रामचरण, रामविलास , राममहर, गीतांजलि ,अनिल राठी, मुकेश लखेरा, तुलसी मिश्रा, जितेंद्र, दीपक ,संदीप शर्मा, सत्येंद्र , अर्जुन ,सुभाष , जयचंद एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे !