सभापति व पार्षदों से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष को सौंपा इस्तीफा
भीलवाडा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) उपनगर पुर पुर के गणेश मंडल के पदाधिकारियों ने रविवार को भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित सशक्त मंडल अभियान बैठक में गणेश मंडल अध्यक्ष घनश्याम सिंगीवाल को पूर्व पार्षद वह बूथ अध्यक्ष वार्ड नंबर 4 आस करण जाट गणेश मंडल उपाध्यक्ष वह शक्ति केंद्र प्रमुख वार्ड नंबर 4 देवीलाल खारोल के नेतृत्व में एक पत्र सौंपकर सामूहिक रूप से अपने अपने पदों से इस्तीफा सौंपा। इस्तीफा सौंपने वालों में वार्ड नंबर 1 के गणेश मंडल बुथ अध्यक्ष रतनलाल आचार्य ने बताया कि चुनाव के समय पार्टी के पदाधिकारियों व प्रत्याशियों ने जनता को विकास के वादे किए लेकिन 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी नगर परिषद बोर्ड में भाजपा का कब्जा होने के बावजूद पुर के बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा जनहित के कार्यों की मांग की जाने पर भी सभापति व पार्षदों द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जाती है जिससे ग्रामवासी पदाधिकारियों से भी नाराज होकर हमें खरी-खोटी सुनाते हैं लेकिन सभापति तथा पार्षद पुर की जनता के विकास हेतु हम कार्यकर्ताओं की नहीं सुनते तथा कई पार्षद तो यह कहते हैं कि हमने तो चुनाव हमारे व्यवहार से जीता है इसमें पार्टी में कार्यकर्ताओं का कोई लेना देना नहीं है सभापति विस्तृत पार्षदों के सभापति बनकर रह गए हैं कार्यकर्ताओं के फोन तक उठाना उचित नहीं समझते। पत्र में सामूहिक रूप से कार्यकर्ताओं ने बताया कि भाजपा का सबका साथ सबका विकास नारा पुर के विकास के लिए सभापति के नजरिए में पार्षदों का साथ पार्षदों का विकास बनकर रह गया है अतः हम कार्यकर्ताओं की अनदेखी के चलते सभी अपने पदों से इस्तीफा देते हैं, मंडल वार्ड नंबर 1 के शक्ति केंद्र प्रमुख राधेश्याम गुर्जर , बुध अध्यक्ष गोपाल जाट ,दिनेश छिपा, महावीर राजोरा वह वार्ड नंबर 4 के दिनेश पालडीया गणेशमंडल पुर के सभी पदाधिकारियो ने अपने इस्तीफे सौंपे।