भरतपुर जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
डीग (भरतपुर, राजस्थान) भरतपुर जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर के बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के शहर मंडल अध्यक्ष अनिल एडवोकेट एवं ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम हेमंत कुमार को बुधवार को अलग -अलग ज्ञापन दिये है।
ज्ञापन में कहा गया है कि भरतपुर में इस समय अपराध चरम सीमा पर है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं ।यहां गोलीबारी की घटनाये होना आम बात हो गई है । पिछले दिनों भरतपुर सांसद रंजीता कोली पर जानलेवा हमला हुआ,डां दंपत्ति की सरेआम दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। अब बयाना के नगर पालिका चेयरमैन पर हमला हुआ है।भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि जिले में जब जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं है तो आमजन कैसे सुरक्षित रह पाएगा। जिले में कही भी वहु वेटिया सुरक्षित नही है और महिलाओं एवं बच्चियों के साथ में अपराध बलात्कार गैंगरेप जैसी घटनाए निरंतर बढ़ रही है।कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कानून व्यवस्था को तत्काल नहीं सुधारा गया तो भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सड़क पर आंदोलन करने को मजबूर होगा। ज्ञापन देने वालो में ओमप्रकाश कौशिक, गिरीश शर्मा, हेमेंद्र शर्मा, ठकुरी जादोन आदि कार्यकर्ता शामिल थे।