महुआ में बना भाजपा का बोर्ड, 5 मतों से विजयी होकर गीता गुर्जर बनी प्रधान
महुवा (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) महुआ
पंचायत समिति प्रधान पद को लेकर सोमवार को हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी गीता गुर्जर ने जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस की पूजा गुप्ता को 5 मतों से पराजित किया है। विजय प्रत्याशी भाजपा की गीता गुर्जर को 19 मत जबकि पूजा गुप्ता को 14 मत मिले है। , जानकारी के अनुसार महुआ पंचायत समिति चुनाव के दौरान कांग्रेस के 14 पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी जीते थे। भाजपा के 12 पंचायत समिति सदस्य वहीं बसपा के तीन पंचायत समिति सदस्य व चार निर्दलीय पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशियों ने चुनाव में जीत हासिल की थी। जिसके चलते स्पष्ट बहुमत कांग्रेस के सात भाजपा के पास नहीं था जिसके चलते प्रधान पद की जीत का दारोमदार पूरी तरह से निर्दलीय व बसपा प्रत्याशियों पर टिका हुआ था। ऐसे में भाजपा पार्टी ने निर्दलीय व बसपा कि कुछ विजेता प्रत्याशियों को अपने खेमे में मिलाकर रणनीति बनाकर कांग्रेसमें तोड़फोड़ कर महुआ प्रधान गीता गुर्जर ने जीत दर्ज की है।सुबह 10:00 बजे भाजपा गीता गुर्जर व कांग्रेस के प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने नामांकन दाखिल किया इसके बाद दोपहर 3:00 बजे ब मतदान शुरू हुआ जिसमें भाजपा प्रत्याशी अपने जीते हुए पंचायत समिति सदस्यों के साथ प्रधान पद के चुनाव को लेकर सबसे पहले वोट डालने पंचायत समिति में पहुंचे। जानकारी के अनुसार भाजपा के 15 पंचायत समिति सदस्य एक साथ गाड़ियों में भरकर वोट डालने भाजपा नेता राजेंद्र मीणा लेकर आए ।जिसके बाद कांग्रेस के पंचायत समिति सदस्यों को महुआ विधायक ओम प्रकाश हुडला व महुआ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे अजय बोहरा एक बस में भरकर लेकर आए। जिनमें उनके साथ में 17 सदस्य थे। इस तरह शुरुआत के दौर में कयास लगाए जा रहे थे कि शायद कांग्रेस अपना बोर्ड बना लेगी। इसके बाद एक समिति सदस्य ने अंत में मतदान किया
मतदान के बाद जैसे ही प्रधानी के परिणाम आए सब लोग अचंभित रह गए। इस तरह भाजपा ने बसपा सहित निर्दलीय प्रत्याशी का विश्वास जीतकर विजय हासिल की है। इस दौरानपंचायत समिति प्रधान पद के चुनाव को लेकर पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। जहां पुरानी तहसील के समीप पंचायत समिति परिसर को जाने वाले रास्ते को बैरिकेट्स लगाकर पुलिस प्रशासन ने बंद कर दिए गए। जिसके चलते पंचायत समिति सदस्यों को वोट डालने के लिए जयपुर भरतपुर रोड बाईपास होकर पंचायत समिति परिसर में प्रवेश दिया गया। इस दौरान पुलिस, आरएसी सहित क्यूआरटी फोर्स के जवान मौजूद रहे ।