कांग्रेस की अल्पसंख्यक विरोधी निति के खिलाफ भाजपा का धरना प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन
झुंझुनूं( अरुण मुंड )
राजस्थान कांग्रेस सरकार की अल्पसंख्यक विरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा कलेक्ट्रेट के समक्षविरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस सरकार की अल्पसंख्यक जन विरोधी नीतियों को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर गुरुवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शौकत अली चौहान के नेतृत्व में अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया गया व मुख्यमंत्री के नाम विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । इस मौके पर भाजपा जिला प्रवक्ता एवं नगर मण्डल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा ने कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार अल्पसंख्यकों के हित में नहीं है। शर्मा ने कहा कि अल्पसंख्यक मामलात विभाग के तहत आने वाले तमाम बोर्ड में गत दो वर्षों से किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं हुआ है। सरकारी योजनाओं के कार्य पूरी तरह बंद पड़े हैं। राजस्थान वक्फ बोर्ड ने कुल 69 संपत्तियों को चिन्हित किया था उसमें से 4 का किराया आ रहा है जबकि 21 करोड़ रुपए राज्य सरकार में बकाया चल रहे हैं। यहाँ तक कि एसीएस एवं सीएस स्तर पर भी विभागों को किराया अदा करने के पत्र लिखने के पश्चात भी सरकार का इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं है। केंद्र सरकार द्वारा जो धन राज्य सरकार को अल्पसंख्यक समुदाय के लिए भेजा जा रहा है, वह धन राज्य सरकार अल्पसंख्यक समुदाय व उनके विद्यार्थियों तक नहीं पहुंच पा रहा है । शर्मा ने गहलोत सरकार को चेताते हुए अल्पसंख्यक समुदाय की अनदेखी का नतीजा भुगतने को तैयार रहने को कहा। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार विरोधी नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में अब्दुल मजीद अब्बासी, हाजी अब्दुल रहमान , हनीफ महनसरिया, डॉक्टर शौकत अली कुरेशी, नदीम भाटी नवलगढ़ , हाजी अब्दुल रशीद सिलावट, रफीक अहमद खान ,उस्मान गनी लादूसरिया , मोहम्मद आरिफ, हाजी मोहम्मद अयूब , इकबाल हुसैन खान, नत्थू सैनी , इकबाल चेजारा, जाकिर हुसैन सहित भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।