भाजपाइयों ने आपदा में किए सामाजिक सरोकार कार्य
2 गज की दूरी मास्क जरूरी:-राम सिंह दिनकर
अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम बिचगांव भारतीय जनता पार्टी मंडल बिचगावा में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार प्रसार व मोदी सरकार के 7 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर भाजपाइयों ने अनेक सामाजिक सरोकार कार्य किए गए जिसमें बिचगांव ग्राम पंचायत। मैं चल रहा है नरेगा श्रमिकों को मास्क वितरित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रेम नाथ जी दमाणी जिला उपाध्यक्ष एवं शिव लाल जी मीणा जिला महामंत्री एवं विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत बिचगाँवा सरपंच श्रीमती संजू मीणा श्री खिलाड़ी राम जी मीणा टीकल मीणा बेनी प्रसाद जी मीणा बिचगांवा 23 श्रमिक एवं तीन पुरुष श्रमिक तथा तथा भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष राम सिंह दिनकर मंडल महामंत्री रामअवतार जी गुप्ता अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष मटरू दीन विस्तारक मान सिंह जी चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे इसके अलावा मंडल में शक्ति केंद्र गोठड़ा में गायों को चारा व गु ड खिलाया मंडल उपाध्यक्ष बनवारी लाल जी शर्मा शक्ति केंद्र प्रभारी तेज सिंह जी राणा एवं कार्यकर्ता इसी प्रकार ग्राम बसेड़ी शक्ति केंद्र नारनौल खुर्द मैं पानी का परिंडा पक्षियों के लिए एवं गायों को हरा चारा व रोटियां खिलाई गई इसी प्रकार शक्ति केंद्र खोहरा मैं पक्षियों को परिंडा एवं अनाज का चंगा डाला गया तथा टोडा नागर ग्राम पंचायत में मास्क वितरण किया गया तथा शक्ति केंद्र रसूलपुर दीवली ग्राम जूना खेड़ा में सुखा राशन की किट श्याम सुंदर जी मीणा कमाल खान नत्थी प्रजापत के द्वारा वितरण किया गया ग्राम पंचायत रसूलपुर ने परिंडा एवं मास्क वितरण किया गया श्री मुरारी लाल जी प्रजापत मनमोहन सिंह जी राजपूत सोनाराम जी मीणा ग्राम पंचायत सेहरा के गांव भूर पहाड़ी। बंजारा बस्ती में मास्क बांटे मंडल अध्यक्ष राम सिंह दिनकर जल सिंह जाट मंडल महामंत्री शक्ति केंद्र खेड़ा मंगल सिंह के गांव भिकारी मैं पक्षियों को चुगा एवं पशुओं के लिए प्याऊ भरने का काम किया कंवर सिंह जी बैरवा एससी मोर्चा एवं ग्राम अमरपुर में राहगीरों को कल्पना होटल पर भोजन पैकेट वितरित किए एवं भोजन करवाया।
- रिपोर्ट:- गिर्राज सौलंकी