सरपंच प्रत्याशी के समर्थन में बीएलओ का ऑडियो वायरल, कलेक्टर ने किया निलंबित
भरतपुर, राजस्थान
भरतपुर जिले की कामां पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सौनोखर में सरपंच पद प्रत्याशी के समर्थन में स्थानीय बीएलओ द्वारा मतदाताओं से दूरभाष पर संपर्क कर पैसे का लालच देने तथा नरेगा मेट बनवाने का प्रलोभन देकर ने अपने चहेते प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का ऑडियो वायरल होने के बाद जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बीएलओ शिवराम सिंह यादव को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया ।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार कामां पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सौनोखर के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर ग्राम पंचायत सौनोखर के बीएलओ शिवराम सिंह यादव द्वारा किए जा रहे आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की शिकायत की थी साथ ही मतदाता और बीएलओ के मध्य हुए संवाद की वायरल ऑडियो की सीडी भी दी थी जिसमें बीएलओ द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन देने व नरेगा कार्य में मैट बनाने का प्रलोभन देने का मामला उजागर हुआ था ऑडियो की जांच जांच में शिकायत सही पाई गई
एसडीएम द्वारा कलेक्टर को जॉच की तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश की गई थी जिस पर भरतपुर जिला निर्वाचन अधिकारी नथमल डिडेल ने राजस्थान असैनिक सेवायें (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए शिवराम यादव, अध्यापक (बीएलओ), राउमावि सोनोखर को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया । निलम्बन काल में यादव का मुख्यालय उपखण्ड अधिकारी कार्यालय भरतपुर रहेगा एवं निलम्बन अवधि में नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा। बीएलओ यादव को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, कामां द्वारा पंचायत चुनाव (सितम्बर-अक्टूबर) 2020 में नियंत्रण कक्ष पर कार्यरत चुनाव संबंधी गतिविधि में भाग लेने एवं ऑडियो कंटेट के आधार पर प्रथम दृष्टया आचार संहिता का उल्लंघन माना है।