बीपी ने बढ़ाया यात्रियों का ब्लड प्रेसर, सड़क किनारे नाले पर जा चढ़ी अनियंत्रित बस
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा जिले के सवाईपुर चौकी के नजदीक मंगलवार सुबह लगभग 4 दर्जन यात्रियों की जान सांसत पर आ गई, जब रोडवेज बस चालक की ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ने से वह बेहोश हो गया और बस अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे नाले पर जा चढ़ी। गनीमत रही कि बस के केबिन में सवार दो युवकों ने सूझ-बूझ दिखाते हुये बस चालक को संभाला और चालक की मदद से बस को कन्ट्रोल कर लिया।
जानकारी के अनुसार जहाजपुर-भीलवाड़ा मार्ग पर संचालित रोडवेज बस मंगलवार सुबह सवाईपुर चौराहे से सवारियां लेकर पुलिस चौकी के पास पहुंची ही थी कि चालक गोपाल मीणा की ब्लड प्रेशर अचानक तेज हो गया । इसके चलते वे एकबारगी बेहोश हो गये और स्टेयरिंग से अपना नियंत्रण खो दिया। इससे बस अनियंत्रित होकर नाले पर जा चढ़ी। इसी दौरान बस के केबिन में सवार दो युवा सूर्य प्रकाश व धीरज को इसका पता चला, तो उन्होंने चालक को संभाला, जिससे चालक कुछ हौश में आया और बस पर समय रहते नियंत्रण पाया। इसके बाद बस का बायां हिस्सा नाले से नीचे लटक गया। घटना से सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। कंडक्टर आशीष पारीक ने बताया कि बस में 44 सवारी थी। इस दौरान मौके पर ग्रामीणों व राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाकर यातायात सुचारू करवाया।