ब्रजभूमि मेवात बना दी वोट के ठेकेदारों ने ब्रज विकास बोर्ड के गठन की मांग को लेकर निकाला मार्च
ड़ीग (भभरतपुर, राजस्थान/पदम जैन) ब्रजभूमि कल्याण परिषद राजस्थान द्वारा शुक्रवार को विकास बोर्ड के गठन की मांग को लेकर ड़ीग कस्बे में ब्रज रक्षा मॉर्च निकाला गया। जिसमे कार्यकर्ता ब्रजभूमि में मेवात बना दी, वोट के ठेकेदारों ने, हम सबने यह ठाना है ब्रज विकास बोर्ड बनाना है आदि नारे लगा रहे थे। यह मॉर्च कस्बे के लक्ष्मण मंदिर से शुरू होकर लोहा मंडी नई सड़क पुराना बस स्टैंड होता हुआ गणेश मंदिर पर जाकर समाप्त हुआ।
प्रारंभ में लक्ष्मण मंदिर पर आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए परिषद के राष्ट्रीय संयोजक पंकज गुप्ता, जिला मंत्री अनिल भारद्वाज, जिला परिषद सदस्य गोरधन सिंह रीठौठी , मुकेश राजघराना,कार्यक्रम के संयोजक दीपेंद्र सिंह आदि वक्ताओं ने कहा कि पूर्वी राजस्थान में आने वाला भरतपुर जिले का डीग और कामा उपखंड भगवान श्री कृष्ण की लीला स्थली रहा है ।इन दोनों उप खंडों में द्वापर कालीन लीला स्थल पर्वत और विश्व प्रसिद्ध गोकल चंद्रमा, मदन मोहन पीठ, आदि बद्री केदारनाथ लक्ष्मण झूला, श्याम ढाक पूछरी का लोठा जैसे प्रसिद्ध प्राचीन धार्मिक स्थल विद्यमान हैं। जिनके साथ विश्व भर के करोड़ों हिंदुओं की आस्था जुड़ी हुई है और प्रतिवर्ष लाखों लोग यहां दर्शन और ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा देने के लिए आते हैं। लेकिनल समुचित देखभाल के अभाव में यह प्राचीन धरोहरे धीरे-धीरे खंडहर हो रही है। लेकिन राजस्थान सरकार करोड़ो हिंदुओं की आस्था को दरकिनार कर मेवात विकास बोर्ड का गठन कर इस क्षेत्र को मेवात बनाने पर तुली हुई है। जिसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जावेगा और जब तक सरकार द्वारा मेवात विकास बोर्ड के स्थान पर ब्रज विकास बोर्ड का गठन नहीं करती यह संघर्ष जारी रहेगा ।