सांड की गोली मारकर हत्या गौतस्कर फरार, ग्रामीणो मे रोष व्याप्त
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ उदयसिंह) पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव बुराना के जंगल में रविवार अल सुबह बुराना गांव के जगंल में गौतस्करो ने नंदी (सांड) को गोली मारकर हत्या कर दी है। ग्रामीणो को देख गौतस्कर फायरिंग कर मांस आदि को लेकर भाग जाने मे सफल हो गए है। पुलिस ने मौके पर पहुचकर शेष अवशेष को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद दफना दिया है। घटना की रिर्पोट नामजद दर्ज कराई गई है।नंदी की हत्या को लेकर ग्रामीणो में रोष व्याप्त है।
बुराना गांव के कुुछ ग्रामीण दुर्जन की कुईया की तरफ जंगल आदि को जा रहे थे। जिन्हे बुराना व सोलका गांव के बीच अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। रूककर देखा तो लक्ष्मण के खेत मे खट खट की आवाज सुनाई दे रही थी।गौतस्कर नंदी की हत्या करने में लगे हुए थे।सोलाका निवासी अरसद पुत्र दीनू उर्फ कुल्हाडी व साहुन बाइको की खुर्जी में मांस आदि भरने मे जुटे हुए थे। ग्रामीणो द्वारा पीछा करने पर गौतस्कर फायङ्क्षरग कर भाग जाने मे सफल हो गए है।ग्रामीणो ने बताया है की गौतस्कर केई बाइक पर आऐ थे।सूचना पर पुलिस के एएसआई बृजभान सिह मय पुलिस जाप्ते के मोके पर पहुचे शेष अवशेषो को कब्जे मे लेकर पोस्टर्माटम के बाद दफना दिया है।
सांड की हत्या को लेकर ग्रामीणो मे रोष व्याप्त हो गया सूचना पर पूर्व विधायक पूर्व विधायक गोपी चंद गूर्जर भी मोके पर पहुच गए, जिन्होने थाना प्रभारी सुनील गुप्ता से मुलाकत कर नंदी के हत्यारो को शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। गूर्जर ने क्षेत्र में बढ रही घटनाओं केा लेकर चिन्ता व्यक्त करते हुए जिस गांव से गौहत्या का कानून बना उसी क्षेत्र में गौहत्याऐ सारेआम हो रही है। जिसमें कामां विधायक पर आरोप लगाते हुए कहॉ की यह सत्ता मे बेठे लोगो सह पर हो रहा है।गोतस्करी की घटना को वढावा देने मे नगर में लगनी वाली पशु हाट को मुख्य दोषी बताया है। गौेरतलब है कि गत माह बोडोली डहर के जंगल में इसी तरह गोली मारकर एक नंदी की हत्या कर दी गई थी। जिसके आरोपी फरार चल रहे है।इस मोके पर कुलदीप बेसला, जीतन, महावीर सिह,केदार, रामशरण, गिरधर, दिनेश, चरण सिह, पवन आदि मोजूद थे।