ट्रेलर से टकराई बस, एक-एक कर गिरे 5 लोग , दो यात्रियों की मौत
हलैना /भरतपुर
भरतपुर के हलैना थाना इलाके में अमोली टोल प्लाजा के पास गुरुवार को निजी ट्रेवल्स की बस भरतपुर से जयपुर जा रही थी। बस में करीब 50 यात्री थे। शाम करीब 4 बजे अमोली टोल प्लाजा से आगे हलेना थाना इलाके में अचानक बस अनियंत्रित हो गई। सड़क पर लहराने लगी। इसी दौरान बस खडे ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर होते ही बस की कंडक्टर साइड का पीछे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बावजूद ड्राइवर ने बस नहीं रोकी। ड्राइवर बस को दौड़ाता रहा और यात्री सड़क पर गिरते रहे। करीब 5 यात्री एक-एक कर गिर गए। 200 मीटर दूर जाकर बस रोकी। तब तक सड़क पर गिरे 2 लोगों की मौत हो चुकी थी और 3 लोग गंभीर रूप से घायल थे। घायलाें को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया है।
बस के रुकते ही सवारियां घायलों को देखने के लिए नीचे उतरीं। तभी चालक बस को लेकर फरार हो गया। कुछ यात्रियों ने इस दौरान बस के फोटो खींच लिए। यात्रियों ने सभी घायलों को हलैना के अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने नदबई के रहने वाले 35 साल के महावीर को मृत घोषित कर दिया। बाकी के 4 घायलों को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान एक अशोक नाम के व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया। बाकी तीनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक भरतपुर जिले के नदबई के रहने वाले हैं। हलैना पुलिस नंबर के आधार पर बस ड्राइवर की तलाश कर रही है।