भागवत कथा सुनने से महाकुंभ स्नान के बराबर मिलता है फल- श्यामशरण
उदयपुरवाटी (झुन्झुनू, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) कस्बे के वार्ड 23 में स्तिथ ब्राह्मण धर्मशाला में चल रही श्रीमद भागवत श्याम कथा के अंतिम दिन गुरुवार को कथावाचक श्याम शरण मनीष भैया ने नारद का विश्यम दूर करना, भगवान ने साक्षात दर्शन दिए और कहा की ये तो मेरी लीला है। भगवान भागवत में ही समाहित हो गए, भगवत गीता में बताया की मनुष्य को ऐसे क्रम करने चाहिए जिससे मनुष्य को सद मार्ग मिले। भजनों की कृष्ण लीला में बाल झांकियां सजाई गई। महाराज ने बताया कि भागवत कथा सुनने से महाकुंभ स्नान करने के बराबर फल मिलता है। कथा विराम के साथ पूर्ण आहुति दी। इस दौरान दिनेश मीणा समेत कई भक्त मौजूद रहे।