ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मीनारायण को कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया सम्मानित
भरतपुर संभाग में ग्राम पंचायत सिनसिनी ने दिये 601पट्टे
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) सरकार द्धारा चलायें गए प्रशासन गांव के संग अभियान में भरतपुर संभाग में सबसे अधिक 601 पट्टे जारी करने पर ड़ीग उपखंड की ग्राम पंचायत सिनसिनी के ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मीनारायण कौंरेर को जिला स्तर पर आयोजित समारोह में प्रदेश के पर्यटन एंव नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह द्धारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मीनारायण कौंरेर ने भरतपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले चार जिलों की ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सिनसिनी में सबसे अधिक 601 पट्टे जारी कर यह विशिष्ट स्थान हासिल किया है।
गौरतलब है कि ड़ीग पंचायत समिति की प्रधान शिखा प्रदीप कोरेर ने उप खंड में प्रशासन गांव के संग अभियान के के अवसर पर जिले में सबसे अधिक पट्टे देने पर 10 लाख एंव ब्लॉक में सबसे अधिक पट्टे जारी करने वाली ग्राम पंचायत को 5 लाख रूपए की राशि विकास कार्यों के लिए देने की घोषणा की थी। लिहाजा अब प्रधान शिखा की ओर से सिनसिनी ग्राम पंचायत को 15 लाख रूपए की राशि विकास कार्यों के लिए मिलेगी। ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण कोरेर की इस सफलता में सिनसिनी के सरपंच राजा राम सिनसिनी का भी पूरा सहयोग रहा है।