राजवाड़ा गांव में जलभराव से ऊंट की मौत, ग्रामीणों ने प्रशासन खिलाफ की नारेबाजी
सोडावास (अलवर,राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) सोडावास कस्बे के निकटवर्ती राजवाड़ा गांव में बनने गौरव पथ के दोनों और नाली की व्यवस्था नहीं है करीब 200 मीटर में पानी का भराव तीन-तीन फुट रहता है आए दिन बुजुर्ग महिला व दुपहिया वाहन पानी में गिर कर चोटिल हो रहे हैं गांव के गरीब किसान भोलू राम की आय का साधन ऊंट का पैर फिसलने से पानी में गिरने से मौके पर ही मौत हो गई! ग्रामीणों में प्रशासन खिलाफ नारेबाजी की । मौके पर पहुंची सरपंच रजनी मामचंद चौधरी ने समझाइश करते हुए ऊंट को वहां से निकलवाया और हर संभव किसान की मदद करने का आश्वासन दिया । इस मौके पर गोवर्धन चौधरी पंच, नफेसिंह चौधरी, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार,भोलूराम,सूरत सिंह, समाजसेवी नरेश चौधरी, जले सिंह चौधरी सहीराम पंच नवीन चौधरी, कालू जागीरदार,धोलिया शर्मा,रमेश चौधरी,सहित अन्य मौजूद रहे!