वायुसेना के विमान हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों का निधन
तमिलनाडु (भारत/ बृजेश शर्मा)भारतीय वायुसेना ने बताया है कि तमिलनाडु में वायुसेना के दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में सवार 14 लोगों में से 13 की मौत हो गई जिनमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य लोग शामिल हैं। बकौल वायुसेना, ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह शौर्य चक्र (डीएसएससी में डायरेक्टिंग स्टाफ) को चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है।
- सीडीएस रावत को ले जा रहे हेलीकॉप्टर के क्रैश होने के बाद आज शाम 6:30 बजे हुई सीसीएस की बैठक
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत को ले जा रहे हेलीकॉप्टर के तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आज शाम 6:30 बजे सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमिटी (सीसीएस) की बैठक हुई। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और थलसेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे आज दिल्ली में जनरल रावत के आवास पर गए थे।
- सीडीएस रावत को ले जा रहे हेलीकॉप्टर के क्रैश होने को लेकर कल संसद में बयान देंगे राजनाथ:
खबरों के अनुसार, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत को ले जा रहे हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल संसद में बयान देंगे। संभावना है कि वह कल सुबह 11 बजे संसद को संबोधित करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज दिल्ली में सीडीएस जनरल रावत के आवास पर गए थे।