केन्द्र सरकार किसानों को परेशान करना बन्द करे-रिंकी वर्मा
अलवर,राजस्थान
कठूमर: अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी एडवोकेट रिंकी वर्मा ने बताया कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में शायद ऐसा पहली बारात ही हुआ जब आंदोलनकारियों को रोकने के लिए खुद प्रशासन ने ही सड़कें खोद डाली हों। किसान को उनकी फसल का सर्मथन मूल्य मिलना चाहिये मैं खुद किसान परिवार से आती हूँ।मेने देखा है की रात दिन मेहनत करके किसान फसल उगता है और ठंड हो या गर्मी 12 महीने किसान खेत मे लगा रहता है और बदले में उसे मिलता कुछ नही कभी बरसात की मार,कभी ओलावृष्टि,कभी सूखा, इस सब प्रकोप को बर्दाश्त करके फसल में लगा रहता है और फिर भी उनसे उसकी फसल का उचित मूल्य नही मिलता है तो वो करगे क्या,इसलिए आज किसान भाइयों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर रही है सरकार, केंद्र सरकार को किसानो के लिये ये न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाना चाहिय जिससे कोई भी पूंजीपति किसान के साथ धोखाधड़ी नही करे।
मैं किसान आंदोलन का सर्मथन करती हूं। और केंद्र सरकार द्वारा किसानों को परेशान करना बंद करे उनकी मांगो को मानना चाहिये आम तौर पर देखने में आया है कि आंदोलन कर रहे लोगों पर सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगते हैं, लेकिन इस आंदोलन में यह आरोप खुद सरकार पर ही लग रहे हैं। झूट मुकदमे करना बंद करे केंद्र सरकार,किसानों के प्रति क्रूर व्यवहार बर्दाश्त नही किया जायेगा
- रिपोर्ट :- दिनेश लेखी