नोगावा के वाशिंदो के लिए चंबल परियोजना बनी मुसीबत, आए दिन हो रहे हादसे
कीचड़ से बीमारी का खतरा बढ़ा परंतु अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
भीलवाड़ा (राजस्थान/राजकुमार गोयल) उपनगर पुर के समीपवर्ती ग्राम पंचायत गाडरमाला (भोपालगढ़) के नौगांवा में जहां प्रसिद्ध गौशाला है और सांवरिया सेठ मंदिर भी है उसी गांव में आज हालत बहुत विकट हैं वहां के लोगों का जीना दूभर हो रहा है क्योंकि बारिश का पानी और घरों से निकलने वाला पानी भी सड़कों पर बहता जिसे वहां से निकलने वाले आसपास के गांव को और वहां के ग्रामीणों को और परेशानी होती हैं इससे परेशान होकर जब सभी गांव वाले ग्राम पंचायत पर पहुंचे तो वहां पर सरपंच बद्री लाल जाट को इस समस्या से अवगत कराया तब सरपंच ने मौके पर जा कर देखा तो हालात बहुत खराब थे ओक सरपंच बद्री लाल जाट ने कहा कि यह तो चंबल परियोजना के अंतर्गत की गई खुदाई से इस तरह के हालत हो रहे हैं पंचायत द्वारा तो वहां पर नई सड़क व नालियों का निर्माण भी किया गया था परंतु चंबल परीयोजना के अधिकारियों और ठेकेदारों की लापरवाही की वजह से यह हालत हो रहे हैं जिसके चलते गांव में आए दिन जाम लगने की समस्या ओर एक्सीडेंट की घटना ज्यादा से लोग घायल हो रहे हैं चारों तरफ पानी के भरे रहने से मच्छर की भरमार भी बढ़ गई हैं और जिससे मौसमी बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है क्षेत्र के पत्रकार सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि कई बाहर इस समस्या के समाधान को लेकर अधिकारियों से अवगत करवाया गया परंतु अधिकारियों द्वारा इस समस्या का अभी तक हल नहीं किया गया जिसके चलते गांव वालों में बहुत आक्रोश है और गांव वालों ने कहा है कि अगर इस समस्या का समय रहते समाधान नहीं किया गया तो सरपंच के नेतृत्व में गांव वालों द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा