प्रभात फेरी के साथ 101 थाल में लगेगा चारभुजा नाथ के छप्पन भोग 18 को
भीलवाडा / बृजेश शर्मा
भीलवाड़ा 18 अक्टूबर चारभुजा नाथ बड़े मंदिर में 101 थाल सजा कर झवर परिवार द्वारा बड़े मंदिर में 18 अक्टूबर को छप्पन भोग लगाया जाएगा मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि कृष्ण कुमार, मनोज, शुभम झवर की ओर से प्रातः 8:00 बजे से 101 थाल में गाजे-बाजे के साथ चारभुजा नाथ के छप्पन भोग लगाया जाएगा प्रातः 9 से 12 बजे तक छप्पन भोग के विशेष दर्शन होंगे 12 बजे चारभुजा नाथ के महा आरती का आयोजन किया जाएगा इससे पूर्व प्रातः 9 से 12 बजे तक सुधीर पारिक एंड पार्टी द्वारा बड़े मंदिर बगीची में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा
अजमेर के गुलाबी फूलों से चारभुजा नाथ महकेगे
चारभुजा नाथ के छप्पन भोग में झवर परिवार की महिलाओं के लाल चुनरी एवं पुरुषों के पिंक कुर्ता पजामा 101 जनों के विशेष तौर पर एक ही कलर कॉन्बिनेशन में तैयार करवाया गया है जिसमें वह 101 थाल लेकर चारभुजा नाथ निज मंदिर पहुंचेंगे अजमेर से गुलाबी फूलों के बंगले में चारभुजा नाथ महकेगे, पूरे मंदिर को विभिन्न प्रकार के फूलों से सजाया जाएगा इस हेतु अजमेर से 5 क्विंटल फूल लाकर विशेष कलाकारों द्वारा मंदिर को शनिवार 17 अक्टूबर साय से सजाया जाएगा जो निज मंदिर में रात भर विभिन्न कलर एवं खुशबू के फूलों से लटकन लगाकर मंदिर को सजाया जाएगा मंदिर के बाहर की ओर रंग-बिरंगे गुब्बारों से डेकोरेशन विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा