मुख्यमंत्री गहलोत ने विधायक को लिखा पत्र
विधायक खैरिया के अथक प्रयासों से बम्बोरा में बन रही केरियर लेब के लिए मुख्यमंत्री द्वारा दी गई 5 लाख की सहायता राशि विद्यालय खाता में स्थानांतरित प्रक्रिया होने पर दी बधाई
किशनगढ़ (अलवर,राजस्थान) किशनगढ़बास। विधायक दीपचन्द खैरिया को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक पत्र भेजकर गाँव बम्बोरा में बन रहे लाइब्रेरी कक्ष के निर्माण हेतु आर्थिक सहायता स्वीकृत कर बैंक के खाता नम्बर में राशि स्थानांतरित करने के लिए सूचित किया है। विधायक मीडिया प्रभारी सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि गत दिनों ग्राम बम्बोरा विद्यालय का एक प्रतिनिधिमंडल जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लाइब्रेरी के उद्घाटन में निमंत्रण देने के लिए मिले थे जिस पर प्रतिनिधिमंडल की मांग पर मुख्यमंत्री ने कैरियर लैब के निर्माण हेतु 5 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की थी। मंगलवार को ग्राम बम्बोरा के राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय में बन रही कैरियर लैब के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दिए गए 5 लाख सहायता राशि विधायक दीपचन्द खैरिया के अथक प्रयासों से विद्यालय के बैंक खाता में स्थानांतरित की प्रक्रिया होने पर विधायक खैरिया विद्यालय पहुंचकर स्टाफ व प्रबंधन समिति को बधाई दी। इस मौके पर विधायक ने निर्माणाधीन कैरियर लैब का निरीक्षण किया व कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बम्बोरा में लाइब्रेरी कक्ष के निर्माण हेतु मुख्यमंत्री सहायता कोष नियमों में शिथिलता प्रदान कर अपवाद स्वरूप की सहायता राशि स्वीकृत की गई है जो कि जल्द ही विद्यालय के बैंक खाता नंबर में ट्रांसफर होगी। इस अवसर पर विधायक ने विद्यालय के भवन का अवलोकन भी किया है । इस मौके पर बम्बोरा के सरपंच फूल सिंह चौधरी, पूर्व सरपंच फूलसिंहचौधरी, हरचंद गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि लोकेश खैरिया, वीरेंद्र खैरिया अध्यापक, दीपेंद्र चौधरी, भुवनेश चौधरी वह स्टाफ मौजूद रहा।