आरएएस परीक्षा में हुए घपले की निष्पक्ष जाँच करवाये मुख्यमंत्री - सुशील सैनी
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) आरपीएससी द्वारा आयोजित आरएएस 2018 की परीक्षा में हुए घपले को लेकर भाजपा नेता सुशील सैनी ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को कहा कि राजस्थान की योग्य प्रतिभाओं के भविष्य और उनके सपनों के साथ छल करके अपने परिजनों को आरएएस बनाने के लिए आपने युवाओं के साथ घोर अन्याय किया है किया है इसे युवा वर्ग कते ही बर्दाश नही करेगा तथा साथ ही राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत से आरएएस 2018 की परीक्षा के प्रकरण की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की सुशील सैनी ने बताया कि अपनो को आरएएस बनाने के चक्कर में उन्होंने युवा वर्ग के साथ अशोभनिय कृत्य किया है जिसकी निन्धा करता हूं, युवा वर्ग में इसको लेकर काफी आक्रोश हैं तथा युवा वर्ग को इसे कभी बर्दाश नही करेगा राज में प्रजा के साथ खिलवाड़ करना सही नही बताया!