बरसाती नाले में बहकर डूबने से बालक की मौत
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना उपखंड के गांव सहायपुर के पास बहने वाले एक बरसाती नाले में बहकर डूब जाने से एक बालक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे। मृतक बालक गांव सहायपुर निवासी उदयसिंह का 7 वर्षीय पुत्र शिवम गुर्जर बताया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा बुधवार की देर शाम को तब हुआ जब यह बालक अपने भाई व दादीमां के साथ अपने खेतों से बरसात थमने पर घर वापस लौट रहा था। तभी रास्ते मंे पडने वाले नाले में संतुलन बिगडने से बह गया। शोरशराबा होने पर ग्रामीण इकट्ठे हो गए व पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारीयों को सूचना दी। जिन्होंने बालक की तलाश के लिए प्रशिक्षित तैराक बुलवाए जिनकी कई घंटो की मशक्कत के बावजूद घना अंधेरा हो जाने के कारण कोई पता नही लग सका था। गुरूवार को सुबह जब नाले के पानी का स्तर उतरा तो बालक का शव नाले के एक गड्डे में तलाश के दौरान मिला। इस हादसे से बालक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। पुलिस थाना गढीबाजना थानाप्रभारी रामचंद्र मीणाके अनुसार मृतक बालक का गुरूवार को पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर शव अंतिम क्रियाकर्म के लिए परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर मर्ग मुकदमा दर्ज किया गया है। इधर पूर्व सरपंच मेघसिंह गुर्जर ने पीडित परिवार को ढंाढस बंधाते हुए सरकार से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।