बच्चों ने विचारों को पत्थरों पर उकेर दिया विश्व शांति का संदेश
अलवर,राजस्थान / हीरालाल भूरानी
खैरथल: कस्बे के ओम शांति ईश्वरीय विश्वविद्यालय प्रांगण में कस्बे के बच्चों ने पत्थरों पर आकर्षक चित्रकारी करते हुए विश्व में शांति का संदेश दिया। ईश्वरीय विश्वविद्यालय सैंटर खैरथल की प्रमुख गोरी दीदी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 दिसंबर को कार्यक्रम आयोजित किया गया। करीब 15 बच्चों ने पत्थरों पर आकर्षक चित्रकारी व पैंटिंग कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में सहायक रहे सेठ गोपाल दास मेमोरियल स्कूल के संचालक मितेश परवाना ने बताया कि कोविड-19 की वजह से बच्चे घरों में अपनी पढ़ाई करने व बाहर नहीं निकल पाने के भय से मुक्ति दिलाने के लिए आम लीक से हटकर कुछ नया करने की सोच के तहत यह कार्यक्रम रखा गया।