नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी ने किया 16 प्रतिभाशाली बालिकाओं का सम्मान
भीलवाडा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा के लिए विगत 10 माह से बंद पडे विद्यालयों को राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाईडलाईन के अनुसार खोलने के अवसर पर स्थानीय समाजसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान के तत्वाधान मे बालिका सम्मान समारोह आयोजित किया गया । संस्थान के संस्थापक सदस्य अमित काबरा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाईडलाईन की पालना करते हुए नवीन क्रमोन्नत रा.बा.उ.मा. विद्यालय, मालोला (सुवाणा) की 16 मेधावी छात्राओं को नगर परिषद आयुक्त श्रीमती दुर्गा कुमारी एवं समाज सेविका श्रीमती मोना डाड के मुख्य आतिथ्य मे पारितोषिक प्रदान किए गए। आयोजन की शुरूआत नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी एवं समाजसेविका मोना डाड द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से की गई तत्पश्चात प्रधानाचार्या सुनीता जीनगर द्वारा विद्यालय के बारे मे जानकारी देते हुए पर्यावरण, शिक्षा, स्वच्छता जैसे कई विषयों मे अव्वल रही विद्यालय की मेधावी छात्राओं के बारे मे बताया जिन्है कमिश्नर दुर्गा कुमारी ने मोमेन्टो एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
आयुक्त दुर्गा कुमारी ने अपने वक्तव्य मे कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे मे बताते हुए विद्यालय मे उपस्थित शिक्षकों एवं बालिकाओं को गाईडलाईन की पालना करने का संकल्प दिलाते हुए वैक्सीनेशन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर समाजसेविका मोना डाड एवं पीयूष डाड द्वारा कोरोना से बचाव एवं सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए विद्यालय की बालिकाओं के लिए फुट सेनिटाईजर मशीन एवं मास्क उपलब्ध करवाए । इस अवसर पर संस्थान के शिव नुवाल ,अनिल न्याती ,नगर परिषद स्वास्थ्य निरीक्षक प्रवीण कुमार अटवाल, विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाए उपस्थित थे । अध्यापक राम नानकानी द्वारा मंच संचालन एवं अक्षय जोशी द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया, आयोजन का समापन राष्ट्र गान के साथ किया गया ।