स्वच्छ एवं स्वस्थ भीलवाडा की पहली सीढ़ी है स्वच्छताकर्मी - सभापति पाठक
भीलवाड़ा (राजस्थान/ ब्रजेश शर्मा) कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्थानीय पार्षद ओम पाराशर साई राम एवं समाजसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान की पहल पर वार्ड 62 मे कार्यरत सभी सफाई कर्मियो के स्वास्थ्य की जाॅच एवं परामर्श शिविर का आयोजन आर के काॅलोनी छोटी पुलिया पर स्थित महर्षि दधीची सर्कल पर किया गया ।
संस्थान द्वारा आयोजित इस शिविर की सराहना करते हुए नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने अपने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए स्वच्छता अपनाना बेहद आवश्यक है और इसके लिए शहर के सभी 70 वार्डो मे नियुक्त स्वच्छता कर्मी ही स्वच्छ एवं स्वस्थ भीलवाडा की अहम कडी है ।
शिविर के अंतर्गत स्थानीय पार्षद ओम पाराशर ( साॅई राम ) के सानिध्य मे हुए इस आयोजन मे सुभाष नगर डिस्पेंसरी मे कार्यरत नर्सिंग कर्मी सुमन चाॅवरिया, पूजा शर्मा एवं मजहर हुसैन द्वारा थर्मल स्कैनर से वार्ड 62 मे कार्यरत सर्कल इंस्पेक्टर शिव कुमार घावरी, जमादार लाल चंद लोट, शंकर गौरण सहित 21 स्वच्छता कर्मियों के शारिरिक तापमान की जांच की गई एवं ऑक्सीमीटर द्वारा ऑक्सीजन लेवल तथा पल्स रेट से स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही उचित परामर्श देकर कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीकों को अपनाने पर जोर दिया ।
इस दौरान नगर परिषद सभापति श्री पाठक ने सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस आयोजन की सराहना करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी सफाई कर्मियों को N 95 मास्क का वितरित किये। स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर मे संस्था के सदस्यो वार्डवासियो एव मनीष चेचानी ,ललित जोशी सहित कई सदस्यो द्वारा सहयोग किया गया ।