शहीद स्मारक का जायजा लेने चौराचोरी पहुँचे सीएम योगी
गोरखपुर (उत्तर प्रदेश/ शशि जयसवाल) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ पहुंचे बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान ने बुधवार को चौरीचौरा शहीद स्मारक पर पहुंच कर चौरीचौरा कांड के शताब्दी वर्ष पर होने वाले कार्यक्रम का निरीक्षण किया। सांसद कमलेश पासवान ने बताया कि चौरीचौरा कांड के शताब्दी वर्ष को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जायेगा। जिसको लेकर शहीद स्मारक को सजाया जा रहा। शहीद स्मारक पर चल रहे कार्यो का निरीक्षण करते हुए सांसद ने बताया कि चौरीचौरा कांड जलिया वाला कांड से बड़ा कांड था। चौरीचौरा कांड ने अंग्रेजों के होश उड़ा दिए थे।चौरीचौरा कांड की शताब्दी वर्ष सरकार पुरे वर्ष मनायेगी। इस अवसर पर कमलेश पासवान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का चौरी चौरा शताब्दी वर्ष मनाने के लिए आभार व्यक्त किया।
जानकारी के अनुसार शहीद स्मारक का जायजा लेने के बाद जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ का काफिला जब गोरखपुर के लिए रवाना हुआ तो इसी बीच भोपा बाजार में रेलवे क्रॉसिंग गेट बंद होने के कारण उनका काफिला रुक गया करीब पांच मिनट बाद ट्रेन के गुजरने के बाद काफिला आगे के लिए रवाना हुआ इस दौरान कुछ देर के लिए परेशान दिखे