कोरोना बचाव के लिए समिति की होम्योपैथिक गोलियों की पहल
कोरोना से लड़ने के लिए होम्योपैथिक गोलियां कारगर
भीलवाड़ा (राजस्थान) श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति के तत्वाधान भीलवाड़ा जिले में चलाए जा रहे हैं होम्योपैथिक गोलियां के अभियान में अब तक 40हजार लोगों को होम्योपैथिक गोलियों की शीशीया वितरण की गई
मेडिकल साइंस में एलोपैथ के साथ-साथ होम्योपैथी, आयुर्वेद भी इम्यून पावर बढ़ाने में कारगर साबित हो रही है समिति मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि आज विभिन्न कॉम्प्लेक्श में 10हजार शीशियां होम्योपैथिक गोलियों की वितरित की गई समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि डॉ किरण शर्मा गैलेक्सी होम्योपैथिक हॉस्पिटल के देखरेख में आर्सेनिक एल्बम 30 की बनाई गई गोलियों को लोगों को वितरित की जा रही है जिसे 4 दिन तक सुबह खाली पेट 4-4 गोली लेकर अपनी इम्यून पावर क्षमता को बढ़ाकर कोरोना महामारी से लड़ा जा सकता है साथ ही बच्चों से लेकर बड़े तक इसे खाली पेट सुबह 4 दिन तक चार चार गोली लेकर होम्योपैथ की गोलियां कोरोना महामारी में कारगर साबित हो रही है
- रिपोर्ट- बृजेश शर्मा