वैक्सीनेशन कार्य में हो रही धांधली को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा शिकायत पत्र, भूतपूर्व सरपंच ने तालाबंदी की दी चेतावनी
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) बर्डोद कस्बे के सेठ रूडमल रघुनाथ दास महावर राजकीय रैफरल चिकित्सालय बर्डोद में वैक्सीनेशन कार्य के प्रारंभ से ही हो रही धांधली ए़ंव राजनितिकरण के कारण ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। वहीं चिकित्सालय में चार दिन से वैक्सीन नही आने से लोग चिकित्सालय के चक्कर लगा रहे हैं। समस्या समाधान के लिए जनप्रतिनिधियो ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक लिखित शिकायत पत्र भेजकर समस्या समाधान की मांग की है। पंच मनफूल सैनी के नेतृत्व मे लिखित शिकायत पत्र में बताया कि चिकित्सालय से दर्जनों से भी अधिक छोटे गांव जुड़े हैं। सैक्टर क्षेत्र में दिन प्रतिदिन कोराना संकट बढ़ रहा है। कस्बे को नगर पालिका बनाने की घोषणा हो चुकी है। भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद के कर कमलों से शुभारम्भ हुए यह चिकित्सालय बदहाल है। राजनितिकरण के चलते चिकित्सालय को आवंटित वैक्सीन अन्यत्र चली जाती है। साथ ही वैक्सीनेशन कार्य में कार्यरत स्टाफ के द्वारा मनमानी,ए़ंव रसूखदारों को वैक्सीन लगाई जा रही है। लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मामले की जांच ए़ंव कस्बे की आबादी के हिसाब से वैक्सीन आवंटित कराने की मांग की है। वहीं ग्राम पंचायत बर्डोद के भूतपूर्व सरपंच रामौतार सैनी ने बर्डोद चिकित्सालय में वैक्सीन कार्य में सुधार करने, चिकित्सकों की मनमानी, एंव चिकित्सालय में चिकित्सकों के रिक्त पड़े पदों पर विशेषज्ञ चिकित्सको को लगाने की मांग करते हुए चिकित्सालय की दशा सुधारने की मांग की है। उन्होंने बताया कि अगर 15 दिनों में चिकित्सालय में व्याप्त समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो कस्बे के ग्रामीणों ए़ंव जनप्रतिनिधियो के साथ मिलकर चिकित्सालय की तालाबंदी की जाएगी।