क्रेशर मजदूरों के निधन पर शोक सभा का किया गया आयोजन
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना के झीलकाबाडा क्षेत्र स्थित एक स्टोन क्रेशर परिसर में विगत रात्रि को कडकडाती सर्दी से बचने के लिए अपने बंद केबिन में अलाव सुलगाने के बाद सो गए दो मजदूरों की दम घुटने से मौत होने पर उनकी आत्मा की शांती के लिए रविवार को स्टोन क्रेशर परिसर में अन्य मजदूरों व अन्य स्टाफ की ओर से प्रार्थना व शोकसभा का आयोजन कर उनकी आत्मा की शांती के लिए कामना की गई तथा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की। इस दौरान कोविड गाइड लाइन की पालना का भी खास ध्यान रखते हुए सभी लोगों को कडकडाती सर्दी में बंद कमरों या केबिन में अलाव या अंगीठी एवं हीटर जलाकर नही तापने की भी हिदायत देते हुए बताया कि कई बार इससे बंद कमरों या केबिन में ऑक्सीजन की कमी आ जाती है व कार्बनडाई आक्साइड बढ जाती है और दम घुटने से मौत भी हो जाती है।