डिजिटल बाल मेला में बच्चों से रुबरु हुए कांग्रेस नेता ललित यादव
जिस देश के बच्चे राजनीति में सक्रिय होते हैं, उस देश का भविष्य खुशहाल होता है: ललित यादव
मुंडावर (अलवर, राजस्थान) फ्यूचर सोसाइटी और एलआईसी की ओर से आयोजित डिजिटल बाल मेला के चौथे दिन राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव ललित यादव बच्चों से रूबरू हुए। उन्होंने मुंडावर से प्रदेश के बच्चों के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर संवाद किया। इस मौके पर कांग्रेस नेता यादव ने बच्चों को क्रिएटिव बनकर कोरोना महामारी के समय से निकलने की बात कही।
संवाद में बच्चों ने सबसे पहले उनसे राजनीतिक जीवन के बारे में जानकारी चाही। इस पर कांग्रेस नेता ललित यादव ने अपने राजनीतिक जीवन पर बच्चों से चर्चा करते हुए कहा कि जब वे अपने गांव से जयपुर के राजस्थान विश्वविद्यालय पहुंचे तो देखा कि ग्रामीण इलाकों के छात्रों को बड़ी समस्या आती है। ऐसे में उन्होंने फैसला किया कि ग्रामीण परिवेश के बच्चों के लिए काम किया जाए। इसके बाद उन्होंने विवि के महासचिव का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। चुनाव जीतते ही बच्चों के लिए कई काम किए। उन्होंने कहा कि जिस देश के बच्चे राजनीति में सक्रिय रूप से हिस्सा लेते हैं, उस देश का भविष्य सुनहरा होता है। डिजिटल बाल मेला प्लेटफार्म को बधाई देते हुए बच्चों से अपील करते हुए कहा कि वे आगे भी इस मुहिम को जारी रखें।
कांग्रेस नेता ललित यादव ने कहा कि मुंडावर उनकी कर्मस्थली हैं। साथ ही सबसे बड़ी बात यह है कि उन्हें बच्चे काफी पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि जब वे गांव में जाते हैं तो छोटे बच्चों से सबसे ज्यादा बात करना पसंद करते हैं और यही कारण है कि गांव के छोटे बच्चे उन्हें बड़े भाई की तरह मानते हैं। यही एक बड़ा कारण है कि जब उन्होंने चुनाव प्रचार किया तो उस दौरान बड़ी संख्या में बच्चे भी उनके साथ चुनाव में रहे। उन्होंने सभी बच्चों से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना से बचे। साथ ही जब घर के बड़े लोग बाहर जाकर आते हैं तो उनसे भी बार-बार यह कहे कि वह अपने हाथ सेनेटाइज करें। इससे घर के सभी लोग कोरोना से बच सकेंगे।
- रिपोर्ट:- चरणसिंह चौधरी