कांग्रेस सेवादल ने महंगाई के खिलाफ निकालापैदल मार्च
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) देश में बढ़ रही महंगाई के खिलाफ शनिवार को कांग्रेस सेवादल की ओर से महंगाई हटाओ पैदलमार्च निकाला गया। पैदल मार्च रेलवे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर से कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल डांगी के नेतृत्व में रवाना हुआ जो सरकारी दरवाजा, गोल प्याऊ चौराहा, पेच एरिया होते हुए सूचना केंद्र पहुंचकर समाप्त हुआ।
इस दौरान कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल डांगी ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के निर्देशानुसार भीलवाड़ा में शनिवार को पैदलमार्च निकाला गया है। यह पैदलमार्च महंगाई के विरोध में निकाला गया है। डांगी ने कहा कि केंद्र सरकार देश के संस्थानों को बेच रही है। इसके विरोध में आज सेवा दल की ओर से पैदलमार्च निकाला गया है। इस पैदलमार्च के माध्यम से हम कानों में रूई डालकर बैठी केंद्र सरकार को संदेश देना चाहते हैं कि वह आमजन की आवाज नहीं सुन रही है। राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने कोरोना का जो प्रबंधन किया वह कारगर रहा। सरकार के तीन साल पूरे हो गए हैं। चिरंजीवी योजना शुरू की जिससे प्रत्येक परिवार को निशुल्क उपचार मिल सकेगा। डांगी ने कहा कि केंद्र सरकार ने यदि महंगाई कम नहीं की और लोगों को राहत नहीं दी तो हम दो साल में केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। इस दौरान कांग्रेस सेवा दल के पश्चिम ब्लॉक अध्यक्ष रविशंकर पौराणिक, पूर्वी ब्लॉक अध्यक्ष मोहित लक्षकार, मंजू पोखरणा, मधु जाजू सहित कई सेवा दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।