कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ते ईंधन के दामों के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाकर किया धरना प्रदर्शन
किशनगढ़बास (अलवर,राजस्थान/ श्याम नूरनगर) जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा ईंधन की लगातार बढ़ रही कीमतों के विरोध में बासकृपाल नगर पेट्रोल पंप पर हस्ताक्षर अभियान चला कर धरना प्रदर्शन का आयोजन हुआ। विद्यायक खैरिया के निजी मीडिया प्रभारी सुनील कान्त गोल्डी ने बताया की मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रताओं ने बासकृपाल नगर पेट्रोल पंप पर धरना दिया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा व अध्यक्षता विधायक दीपचन्द खैरिया रहे। इस मौके पर विधायक दीपचन्द खैरिया ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि कच्चे तेल के भाव नहीं बढ़े जितने कि यहां पर पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़े हुए हैं। कोरोना महामारी के चलते एक तरफ आमजन के रोजगार छिन गए और कच्चे तेल के भाव दिन प्रतिदिन गिरने लगे तब केंद्र सरकार ने डीजल पेट्रोल पर टैक्स वृद्धि कर दी। उस समय लोगों को कोरोना महामारी के चलते घरों में कैद रहना पड़ा। जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले डेढ़ वर्षो से कोरोना के कारण आर्थिक मंदी आयी है इसके बावजूद भी मोदी सरकार ने लगभग 70 बार पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ा कर आम आदमी पर आर्थिक बोझ डाला है, अब जैसे ही महामारी का कहर कम हुआ है , आमजन घरों से निकलने लगा है और डीजल पेट्रोल की खपत बढ़ने लगी है उसके साथ ही कच्चे तेल के भाव भी बढ़ने लगे साथ ही केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए टैक्स की भी ऑटोमेटिक वृद्धि होने लगी जिसने आमजन की कमर तोड़ दी है। डीजल पेट्रोल के दामों में हुई वृद्धि के कारण ट्रांसपोर्ट खर्चा और मैन्युफैक्चरिंग खर्चे बढ़ गए जिससे महंगाई आसमान छूने लगी उसका असर आमजन पर और किसानों पर साफ दिखाई देने लगा है। केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा बुधवार को हस्त्ताक्षर अभियान चलाकर धरना प्रदर्शन किया गया है और जुलाई माह के आगामी दिनों में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा साइकिल रैली, पैदल मार्च, प्रभात फेरी निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाराज मिस्त्री मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष धीरू भाई , करीमुदीन, शिवचरण गुप्ता, निक्की प्रजापत, सरोज प्रताप सिंह ने भी कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया। इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के सदस्य गफूर खान, डॉ गौरव, बीपी सुमन, गिरीश डाटा, मुकेश अग्रवाल, दौलत भारती, जाजन मुलानी, उमेश यादव, नारायण छंगाणी, पार्षद सुनील सांवरिया, पार्षद नितिन यादव, सरपंच संजीव कुमार, सरपंच जैकम खान, मंजू प्रजापत सरपंच अशोक कुमार, सोहनलाल सरपँच, जेपी गुर्जर, अभय यादव सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।