पेट्रोल, डीजल व महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने रैली निकाल किया धरना प्रदर्शन
मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद)। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज गुरुवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर और ग्रामीण के संयुक्त तत्वावधान में केंद्र सरकार द्वारा डीजल, पेट्रोल और गैस की कीमतों की बढ़ोतरी के विरोध में धरना प्रदर्शन और रैली का आयोजन किया गया। कांग्रेसी कार्यकर्ता सुबह 11 बजे बस स्टैंड के पास चौधरी पेट्रोल पंप पर एकत्रित हुए, जहां कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं मकराना के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। जहां पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया और जमकर केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में नारेबाजी की। इसके बाद में साइकिलो व भैंसा गाड़ी, बैल गाड़ी के माध्यम से चौधरी पेट्रोल पंप से रैली रवाना होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी। इस दौरान रैली में शामिल कांग्रेसी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने जमकर नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया। वही मीडिया से मुखातिब होते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत ने कहा कि पिछले 6 सालों में केंद्र की मोदी सरकार लगातार डीजल, पेट्रोल व गैस के दाम बढ़ा रही है, जिससे महंगाई बढ़ रही है और आम जनता महंगाई की मार झेल रही है। कांग्रेस के राज में सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 300 रूपये का हुआ करता था, जो आज 850 रूपये का गैस सिलेंडर मिल रहा है। इसी प्रकार पेट्रोल 30 से 40 रूपये लीटर था, जो आज 110 रुपये लीटर मिल रहा है। ऐसे में कांग्रेस सरकार आम जनता के साथ खड़ी है और जब तक केंद्र की मोदी सरकार पेट्रोल, डीजल व गैस के दामों में कमी नहीं करती है, तब तक कांग्रेस पार्टी के निर्देशानुसार धरना प्रदर्शन निरंतर जारी रहेंगे। इस मौके पर नगर परिषद मकराना के उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद शरीफ चौधरी, ग्रामीण अध्यक्ष एडवोकेट भंवराराम डूडी, अल्पसंख्यक के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष असलम चौधरी सहित कांग्रेस पार्टी के पार्षद, पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।