बढ़ती महंगाई को लेकर काँग्रेस का हल्ला बोल, बाइक की निकाली शवयात्रा
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम, आसमान छूती महंगाई, एव उत्पाद शुल्क की वृद्धि के विरोध मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी मजदूर सेवालय से शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए बाइक की शव यात्रा निकालते हुए धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया व सूचना केन्द्र चौराहे पर विधि विधान के साथ दाह संस्कार कर मुंडन करवाया,
हेमेंद्र शर्मा ने बताया कि भाजपा सरकार हर मुद्दे पर फेल है पेट्रोल डीजल व खाद्य सामग्रियों के दाम जिस तेजी से बढ़ रहे हैं आम जनता त्रस्त है जिस तरह से देश मे महंगाई बढ़ती जा रही है, केंद्र सरकार महंगाई पर लगाम लगाने के बजाय, उल्टा महंगाई को बढ़ावा दे रही है, पेट्रोल और गेस के दाम दुगने हो गए हैं, ऐसे में केंद्र सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नही है
मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा की जनता कोरोना से बचेगी तो महंगाई से मर जाएगी, केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की देश मे महंगाई ने लोगो का जीना मुश्किल कर दिया है, जिससे देश के कोने कोने में हा-हा-कार मचा हुआ है, उन्होंने बढ़ती महंगाई पर मोदी पर तंज कसते हुए कहा की काँग्रेस शासन के दौरान, गैस सिलेंडर में 25-30 पैसों की बढ़ोतरी होती तो भाजपा के नेता सिलेंडर को कंधे पर उठाकर नो टँकी करते थे, मोदी 2 के कार्यकाल में गरीबी व भूख मरी बढ़ी है। इस दौरान सैंकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।