गोविंदगढ़ कस्बे मे कृषि कानून के विरोध में किसान संवाद कार्यक्रम मे संबोधित करेंगे सहकारिता मंत्री परसादीलाल मीणा एवं राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान
किसान विरोधी बिल पास किए जाने के विरोध मे गोविंदगढ़ कस्बे मे होगा किसान संवाद , जिसे सहकारिता मंत्री परसादीलाल मीणा मंत्री राजस्थान सरकार, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री जुबेर खान जी, रामगढ़ विधायक श्रीमती सफिया जुबेर सम्बोधित करेंगी।
गोविंदगढ़/अलवर
कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसानों की आवाज़ को और अधिक बुलंद करने के उद्देश्य से राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रत्येक जिले में दिनांक 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक विधानसभावार किसान संवाद कार्यक्रम "जय जवान जय किसान" नारे के साथ आयोजित करेगी। इस अभियान में राज्य सरकार के माननीय मंत्रीगण एवं किसान हस्ताक्षर अभियान से जुड़े प्रभारीगण किसानों से संवाद स्थापित करेंगे।
कॉंग्रेस ब्लॉक महासचिव सुनील मिश्रा ने बताया कि कल दिनांक 29.12.2020 वार मंगलवार को केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गए काले कृषि कानूनों के विरोध में राजस्थान प्रदेश कोंग्रेस कमेटी के आव्हान पर प्रातः 11 बजे पारुल रिसोर्ट, रामगढ़ रोड गुरुद्वारा के सामने "जय जवान जय किसान सम्मेलन" गोविंदगढ़ में आयोजित किया जाएगा जिसे सहकारिता मंत्री परसादीलाल मीणा मंत्री राजस्थान सरकार, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री जुबेर खान जी, रामगढ़ विधायक श्रीमती सफिया जुबेर सम्बोधित करेंगी। साथ ही राज्य सरकार की उपलब्धियों, काले कृषि कानूनों के प्रति जागरूकता हेतु ब्लॉक स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठक, प्रेस वार्ता तथा जन जागरण अभियान चलाकर किसानों को काले कानूनों की वास्तविकता से अवगत करवाएंगे