कोरोना जागरूकता संगोष्ठी का हुआ आयोजन
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) बर्डोद कस्बा क्षेत्र के आमजन को कोरोना संक्रमण की आगोश से बचाव के लिए शुक्रवार को निम्स विश्व महाविद्यालय जयपुर की प्राचार्या डॉ मानसी तिवारी फैशन एंड टैक्सटाइल डिपार्टमेंट के सहायक प्रोफेसर डॉ ललिता यादव मीडिया एवं मास कम्युनिकेशन के डॉ विनोद कुमार सोनी अपने छात्र छात्राओं के साथ ग्राम पंचायत बर्डोद के मुख्यालय राजीव गांधी सेवा केंद्र में सरपंच पूजा निंभोरिया की अध्यक्षता में एक दिवसीय जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत के सभी वार्ड पंचो, महिला एवं बाल विकास परियोजना की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कोरोना की आगोश में आमजन को बचने के बारे में बताया साथ ही जागरूकता परीक्षण दिया और उनको निर्देशित किया कि वह घर घर में जाकर और बुजुर्गों महामारी से बचने के बारे में जागरूक करें। जागरूकता शिविर की प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर मानसी तिवारी शिविर में उपस्थित वार्ड पंचों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं वह ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण जैसी घातक बीमारी से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि बाहर से आने पर सैनिटाइजर सेहत साफ करें कपड़े की मास्क लगाएं जिसके बारे में मास्क बनाने का एक शिक्षण दिया है उसका उपयोग करें सोशल डिस्टेंस की पालना करें भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से परहेज करें तथा किसी से बात करते समय 2 गज की दूरी बनाकर रखें जिससे कोरोना जैसे मां विनाशकारी बीमारी से बचा जा सकता है शिविर में ग्राम विकास अधिकारी संजय गुप्ता सेठ गंगा दिनश राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय वरिष्ठ चिकित्सा प्रभारी डॉ पूरणमल यादव तनिष्क लिपिक शर्मिला यादव ग्राम रोजगार सहायक किशनलाल वर्मा पंच मनफूल सैनी खामोश विमला अशोक धामा आशा बबली शर्मा किरण सुभाष मंजू देवी राजेश चरण सिंह पूर्व पंच एवं सरपंच प्रतिनिधि छोटेलाल बड़ोदिया निंबास विश्व महाविद्यालय के छात्र रितिक काजल वैष्णवी मीना सहित ग्रामीण उपस्थित रहकर जन जागरूकता अभियान में सहयोग करने की शपथ ली। शिविर प्रभारी डॉक्टर मानसी तिवारी ने बताया की शिविर में प्रशिक्षण ले चुके वार्ड पंच आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों को रोजाना जागरूक धरने के अलख जगायेंगे।