रैणी में सातवें दिन फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट, 15 पॉजिटिव
प्रशासन की सख्ती के बाद भी आमजन की लापरवाही के चलते बढ़ता जा रहा कोरोना संक्रमण
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश मीणा) अलवर जिले के रैणी उपखंड में लगातार सातवें दिन भी कोरोनाना के 15 मामले सामने आए हैं
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को तोड़ने के लिए जहां सरकार और स्थानीय प्रशासन द्वारा कोविड नियमों की सख्ती से पालना करवाई जा रही है इसके बाद लोगों की लापरवाही बरकरार बनी हुई है जिसके चलते कोरोना की चेन टूटने की बजाए 7 दिन से लगातार बढ़ती जा रही है
1 दिन पूर्व रेणी उपखण्ड क्षेत्र में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 41 थी आज 15 और नये मरीज मिलने से यह संख्या बढ़कर 56 हो गई है
आज की रिपोर्ट के अनुसार मकरेड़ा, पाडली व नवलपुरा में 1-1 और पिनान में 7, बहादुरपुर में 1, डोरोली में 1, टहटडा में 2, उकेरी में 1 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं, इस तरह से रैणी ब्लॉक मे कोविड-19 की दुसरी लहर ने अर्धशतक पार किया