डीग उपखण्ड में कोरोना विस्फोट एक दिन में 31लोग निकले कोरोना पॉजिटिव
डीग भरतपुर
डीग -10 अगस्त डीग उपखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण का ग्राफ बढ़ता हुआ चला जा रहा है। सोमवार को डीग उप खंड में 31 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं जो अब तक का एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
सोमवार को डीग उप खंडमें एक दिन 31 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है।
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु पाराशर के अनुसार भरतपुर से सोमवार को मिली जांच रिपोर्टों में डीग उप खंड में 31 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिनमें डीग कस्बे में12 जने तथा गांव दांतलोठी में 9 व्यक्ति, इकलैरा में 6 व्यक्ति एवं सिनसिनी ,श्रीपुर,परमदरा और अऊ गांवों में एक एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
शुक्रवार को भी डीग उप खंड में 17 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे ।
इस प्रकार सोमवार को एक दिन में 31 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिलना गंभीर चिंता का विषय है । डॉ पाराशर ने कोरोना से बचाव के लिए लोगों से घर से बाहर निकलते समय माक्स लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है ।लेकिन इतना कुछ होने के बाद भी लोग सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की अवहेलना करते हुए समूचे उपखंड में धड़ल्ले से बिना माक्स पहने सोशल डिस्टेंसिंग का मखोल उड़ाते नजर आ रहे हैं।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट