कोरोना अभी गया नहीं अधिकारी सहित कर्मचारियों के मुंह से भी मास्क हुआ गायब
अधिकारियों को देखते हुए लगता है कि लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र से कोरोना ले चुका है विदा, लक्ष्मणगढ़ प्रशासन गांव के संग अभियान की गति को लेकर उपखंड अधिकारी के समक्ष कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन
ना दो गज की दूरी ना सेनेटाइजर, महामारी गई या अधिकारियों की लापरवाही
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज प्रसाद सोलंकी) प्रशासन गांव के संग अभियान को गति देने के लिए आज लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के सभागार भवन में लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी लाखन गुर्जर ने एक बैठक आयोजित हुई जिसमें देखने में कार्यवाहक तहसीलदार लक्ष्मणगढ़ अनिल शर्मा, पंचायत समिति विकास अधिकारी दिनेश चंद्र शर्मा सहित पंचायत समिति क्षेत्र के 22 ग्राम पंचायतों के ग्राम सचिव व हल्का पटवारियों की बैठक लेकर आगामी समय में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की योजना प्रशासन गांव के संग को गति देने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देने को लेकर एक महती योजना चलाई जा रही है जिसके अंदर प्रशासन खुद गांव के अंदर जाकर के और आमजन की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान निकालेगा जैसे कि भूमि संबंधी मामले, नल बिजली संबंधी समस्याएं, आवासीय पट्टा को लेकर के प्रशासन खुद अब गांव की ओर होगा
यह शिविर 2 अक्टूबर से लेकर के 17 दिसंबर तक प्रत्येक ग्राम पंचायत पर आयोजित किया जाएगा पर शिविर की योजनाओं को लेकर जब अधिकारी कर्मचारी गणों की बैठक ले रहे थे।जब देखा कि यहां जिम्मेदार ही अधिकारी लापरवाह बने हैं यहां कोरोना का एक लाइन के पालना नहीं बैठक पंचायत समिति के सभागार भवन में चल रही थी और बैठक में जिम्मेदार अधिकारी विकास अधिकारी अपने सभी ग्राम पंचायतों के सचिव और हल्का पटवारियों के साथ जब बैठक ले रहे थे तो खुद विकास अधिकारी के पास मास्क नहीं लगा हुआ था और ना ही बैठक में बैठे हुए हल्का पटवारी और ग्राम सचिवों के मुंह पर मास्क लगा हुआ था नाही सोशल डिस्टेंसिंग थी ना यहां पर सेनीटाइजर रखी थी तो इन लापरवाही को देखते ऐसा प्रतीत होता है कि इनकी तरफ से तो कोरोना महामारी का कोई खतरा है नहीं और और ना यहां से विदा ले चुका है।