कोटकासिम में नही थम रहा कोरोना का कहर, जोड़ियां बना हॉटस्पॉट
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) कोटकासिम क्षेत्र के निकटवर्ती गांव जोड़ियां में कोरोना के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। हालांकि पहले की अपेक्षा संख्या की बढ़ोतरी में कमी हुई है। जोडिया गांव पर यदि एक दृष्टि डालें तो शनिवार तक मात्र 176 पॉजिटिव कोरोनावायरस केस थे जो कि रविवार को आई रिपोर्ट में 7 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है जिससे अब कुल मिलाकर रविवार तक पॉजिटिव केस की संख्या 183 पर पहुंच गई है। जिसमें से 80 पॉजिटिव केस जो हैं वह एक्टिव है।
हालांकि एक कोरोनावायरस पसेंट की मृत्यु भी हो चुकी है। जोड़िया पीएचसी पर तैनात स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. गोविन्द ने बताया कि हम स्थिति पर कड़ाई से नजर रखे हुए हैं। गांव में कर्फ्यू लगा रखा है। लोगों को बाहर आने की मनाही है साथ ही अति आवश्यक होने पर ही बाहर निकलने की छूट है। जिस परिवार में पॉजिटिव केस हैं उन परिवारों के लोगों को किसी भी तरह से बाहर आने की छूट नहीं है।रविवार तक जोड़िया गांव में कोरोना के 183 पॉजिटिव केस थे जिनमें 80 केश एक्टिव केस हैं।