बयाना में फिर से बैंक पहुंचा कोरोना, अब तक 240 पोजिटिव
बयाना भरतपुर
बयाना 23 जुलाई। बयाना में कोरोना संक्रमण प्रभावित लोगों का आंकडा तेजी से बढ रहा है। फिर भी लापरवाह लोग व व्यवसायी अपने चंद निजी स्वार्थों के चलते मनमानी से बाज नही आ रहे है। बयाना में एक बैंककर्मी सहित 4 जनों के कोरोना पोजिटिव पाए जाने के बाद अब यह आंकडा 240 पर पहुंच गया है। जिससे काफी हलचल मची है। इधर कस्बे के पंचायत समिती रोड स्थित एक्सिस बैंक शाखा की सेनेटाइजिंग करवाकर कुछ दिनों के लिए बंद करवा दिया गया है। गुरूवार को आई रिपोर्ट के अनुसार कस्बे के लालबाग कालोनी निवासी एक खादी कर्मी व महादेव गली निवासी एक बुजुर्ग सहित गांव बमूरी मूडिया निवासी एक अन्य ग्रामीण के कोरोना पोजिटिव रिपोर्ट आई है। इनमें से दो जनो ने अपनी जांच कुछ दिन पूर्व जयपुर मे कराई बताई। इनके अलावा एक्सिस बैंक के एक कर्मचारी के भी कोरोना पोजिटिव रिपोर्ट आना बताया गया है। जो करौली निवासी बताया और वहीं पर अपनी जांच कराई बताई। बयाना में इससे पहले भी केनरा बैंक, पीएनबी बैंक, सिंडिकेट बैंक शाखा के स्टाफ सहित यहां के राजकीय अस्पताल के तीन डॉक्टरों व स्टाफ के करीब आधा दर्जन अन्य कर्मचारीयों एवं पुलिस व होमगार्ड एवं न्यायिक कर्मचारीयो के भी कोरोना पोजिटिव के मामले पाए गए है। 240 कोरोना पोजिटिव मामलों में से चार मामले भरतपुर की सूची में शामिल बताए।
संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट