राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नसवारी में हुआ कोरोना वैक्सीनेशन, 180 लोगो को लगे टीके
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) गोविंदगढ़ कस्बे के समीपवर्ती ग्राम पंचायतों नसवारी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्थित आंगनवाडी केंद्र 2 पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए कोविड-19 का कार्य किया गया
प्रधानाचार्य रतनलाल ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशों के अनुसार वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है जिसमें 45 वर्ष से 59 वर्ष के गंभीर बीमारी ग्रस्त वह 60 वर्ष से अधिक के लोगों को टीकाकरण कार्य किया जा रहा है
जिसके लिए आंगनवाड़ी,, बीएलओ, राशन डीलर, ग्रामपंचायत पंचायत कर्मचारी एवं शिक्षा विभाग की टीमों सहित अन्य टीमें घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आंगनवाड़ी केंद्र दोपहर वैक्सीनेशन का कार्य किया गया जिसमें कुल 180 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई इस दौरान एएनएम मरियम्मा पी, सरपंच अनवर खान, मुकेश मेठी, रीना शर्मा, शंकरलाल, अनिल कुमार शकुनत बानो, जुम्मा खान, गजेंद्र खंडेलवाल सहित आदि लोग मौजूद रहे