कोरोना को हराकर वापस लौटे कोरोना वाॅरियर्स डाॅक्टर का किया सम्मान
बयाना,भरतपुर
बयाना 14 अगस्त। यहां कोरोना संकट की घडी मे कोरोना से बचाव व कोरोना पीडितों के उपचार व मदद के लिए कोरोना वाॅरियर्स के रूप में विशेष सेवाऐं देने वाले डाॅ.भरतमीणा व उनकी पत्नी के भी कोरोना संक्रमित हो जाने के पश्चात 20 दिन तक कोरोना से जंग लडने के बाद स्वस्थ होकर यहां वापस लौटे डाॅ.भरतमीणा का शुक्रवार को यहां के राजकीय अस्पताल में अन्य चिकित्सकों व चिकित्साकर्मीयों सहित गणमान्य नागरिकों की ओर से फूलमाला व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया। डाॅ.भरतमीणा व उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद गंभीर रूप से बीमार हो गए थे। उन्हें सांस लेने में भी काफी दिक्कत का सामना करने पर जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी तबियत गंभीर होने पर उन्हें 14 दिन तक आईसीयू में भी रखा गया था। 20 दिन के उपचार के बाद कोरोना मुक्त होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। किन्तु अब काफी कमजोरी बताई। उल्लेखनीय रहे कोरोना संक्रमण के आरंभ में बयाना में करीब सवा सौ कोरोना पाॅजिटिव मामले पाए गए थे। उस स्थिती में चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डाॅ. भरतमीणा ने कोरोना वाॅरियर्स के रूप में उल्लेखनीय कार्य कर लोगों में अपनी विशेष छाप बनाई थी। यहां तक की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान यहां की मेडीकल टीम व प्रशासन और डाॅ. मीणा की सेवाओं का विशेष उल्लेख करते हुए उनकी हौंसला अफजाई भी की थी।
- बयाना संवाददाता राजीव झालानी