कुख्यात बदमाश पपला गूर्जर को भगाने वाला सहयोगी कोर्ट ने तीन दिन के रिमांड पर भेजा
बहरोड (अलवर/राजस्थान) बहरोड़ पुलिस थाने में पुलिस पर फायरिंग कर लोकअप में बन्द कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर को छुड़ाकर ले जाने के मामले में मुख्य सहयोगी बलवीर गुर्जर को शुक्रवार को राजस्थान की झुंझुनू और सीकर पुलिस ने गिरफ्तार कर इस मामले की जांच कर रही एसओजी के सुपुर्द कर दिया था। बहरोड़ थाने में वारदात स्थल का मौका मुआयना कराया गया। सुरक्षा की दृष्टि से बहरोड़ पुलिस थाने का मुख्य द्वार बंद कर बाहर सशस्त्र बल लगाया गया था। एसओजी ने शनिवार को अलवर अदालत में पेश किया। जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। एसओजी अधिकारियों ने बताया कि सीकर और झुंझुनूं पुलिस ने पपला गुर्जर के मामले में झुंझुनू जिले के पथाना निवासी बलवीर गुर्जर को गिरफ्तार कर एसओजी को सुपुर्द किया है। जिसे शनिवार का अवकाश होने के कारण अलवर में पंकज शर्मा की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपी बलवीर गुर्जर को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में अनुसंधान किया जा रहा है। अभी आरोपी से घटना में उपयोग लिए गये हथियार भी बरामद किए जाने है। उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले में 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब इस मामले में मात्र दो आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जा सकेगी। इस आरोपी पर 10000रूपये का इनाम घोषित किया हुआ था। सम्भवतः राजस्थान के इतिहास में ये पहली घटना थी जब सशस्त्र बदमाश थाने में घुसकर लोकअप में बंद बदमाश पपला गुर्जर को छुड़ा ले गये थे।
रिपोर्ट - योगेश शर्मा